Wednesday, August 15, 2007

साठ सालों पर कार्टूनिया नजर

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर द हिंदू ने एक विशेष परिशिष्‍ट प्रकाशित किया है जिसमें नामी गिरामी लोगों के लेख हैं साथ ही एक पूरे पन्‍ने पर छ: दशकों से खास खास कार्टून हैं- अच्‍छा संकलन लगा, इन्‍हीं में से कुछ कार्टून पेश हैं-
















3 comments:

  1. इंदिरा की कैबिनेट वाला बहुत जोरदार है.
    हिन्दुस्तान हिन्दी ने भी कुछ कार्टून छापे हैं जो अच्छे हैं.

    ReplyDelete
  2. अरे भाई जब आप ब्लागियाइये रहे थे तो सारे स्कैन कर लिए होते! बहुत तो एक-दो घंटे और लग जाते.

    ReplyDelete