Tuesday, April 16, 2019

संकल्‍प पत्र के निहितार्थ

भाजपा ने घोषणा पत्र तो जारी नहीं किया इसकी जगह एक 'संकल्प पत्र' जारी किया है (इसका जो भी मतलब आप लगाना चाहें) । यह एक शातिर डॉक्यूमेंट है, देखिए और एक मनोरंजक काम कीजिए हम लोग सोशल साइंस में कंटेंट एनालिसिस में ऐसा करते हैं-
इस डॉक्यूमेंट के ऊपर सर्च विंडों में जाइए और निम्न कीवर्ड्स खोजने की कोशिश कीजिए-
सरकारी नौकरी, आरक्षण, दलित, पेंशन, रोजगार, गरीबी, भुखमरी, नहर, सद्भाव...
देखिए इस डॉक्यूमेंट में ये शब्द कितनी बार आते हैं, किन सन्दर्भों में आते हैं तथा कोई ठोस, वेरिफाइएबल वायदा करते हैं या नहीं।
खोजिए वैसे भी पूरे दस्तावेज में ऐसे कितने वाक्य हैं जिनका कोई ठोस अर्थ निकलता है जिसमें ऐसे वायदे है जिन्हें चुनाव बाद जांचा जा सके कि ये पूरे हुए या नहीं।
यह फेक सरकार का फेक दस्तावेज है जो जवाबदेही से कन्नी काटता है, हो सके तो असली मंशा भाँपिए।

No comments: