Wednesday, June 18, 2008

शहर के मूक आहट चिह्नित स्‍थल

कुछ तस्वीरों से शुरू करते हैं-

Annie. Defence Colony. Petrol Pump, Delhi

डिफेंस कालोनी पैट्रोल पंप, नई दिल्‍ली ^

 

Suparna, New Delhi- Taking it Inside

कक्षा सात क्‍लासरूम, पब्लिक स्‍कूल, दिल्‍ली^

 

July, New Delhi

उत्‍तरी दिल्‍ली का व्‍यस्‍त रास्‍ता^

 

Mohini. Delhi

दिल्‍ली ^

 

STREET SIGNS FOR 'UNSAFE SITES'

जिस शहर से आप बेतहाशा प्‍यार करते हों उसके बदसूरत चेहरे से भी आप बखूबी परिचित होते हैं। मुझे ये तस्‍वीरें 'ब्‍लैंक न्‍वाइज' अर्थात मूक आहट से मिली हैं। अन्‍यथा शहर की खूबसूरत तस्‍वीरें लगने वाली ये जगहें वे हैं जहॉं कभी न कभी किसी महिला ने यौ‍न प्रकृति की छेड़खानी सही है। महिलाओं से छेड़खानी के खिलाफ सक्रिय इस समूह ब्‍लैं न्‍वाइज  की एक परियोजना है ब्‍लैंक न्‍वाइज जगहों का चिन्हित करने की। यदि आपके साथ कभी छेड़खानी की कोई घटना हुई (क्‍या ऐसी भी कोई महिला है जिसके साथ ऐसा नहीं हुआ) तो पुन: उस स्‍थान पर जाएं तथा उस जगह की तस्‍वीर अपने अनुभव के साथ यहॉं लगाएं इस तरह जगहों के छेड़खानी वाले मानचित्र तैयार होंगे। मैंने अपने शहर की तस्‍वीरें चुन लीं। इस साइट पर कलकत्‍ता, मुंबई, मनाली, पुष्‍कर आदि जगहों की तस्‍वीरें भी हैं ।

पूरी जानकारी

http://blog.blanknoise.org/ पर है।

3 comments:

Udan Tashtari said...

आभार लिंक एवं जानकारी देने के लिए. देखते हैं अभी 'ब्‍लैंक न्‍वाइज' .

Smart Indian said...
This comment has been removed by the author.
Smart Indian said...

'ब्‍लैंक नोइज' का प्रयास सराहनीय है. अफ़सोस की बात है कि 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते...' के देश में नारी बाहर तो क्या घर में भी सुरक्षित नहीं है. इस विषय की चर्चा करने के लिए धन्यवाद.