Thursday, December 10, 2009

ब्‍लॉगवाणी पर हैकर हमला

ब्‍लॉगवाणी पहुँचने की कोशिश करने पर आज ये चेतावनी दिख रही है

ScreenHunter_01 Dec. 10 16.45

चिंतित हो मैथिलीजी से संपर्क किया तो उन्‍होंने पुष्टि की कि ये ब्‍लॉगवाणी तथा उनकी कुछ अन्‍य साईट्स पर ये हैकर अटैक है। उनके तनाव का अनुमान कर हमने आगे बात की नहीं पर उन्होंने बताया कि टीम काम पर लगी है उम्‍मीद है ब्‍लॉगवाणी जल्‍द ही दिखने लगेगी... हमारा अनुमान कुछ घंटों का है।

कृपया ध्‍यान दें यदि आपके ब्‍लॉग पर ब्‍लागवाणी के विजे़ट हैं तो कई ब्राउजर आपके ब्‍लॉग पर पहुँचने की कोशिश करने वाले पाठकों को माल्‍वेयर चेतावनी दे रहे हैं तथा ब्‍लॉग पर नहीं पहुँचने दे रहे हैं।  आप प्रतीक्षा न करने चाहें तो अस्‍थाई रूप से ब्‍लॉगवाणी विजेट अपने ब्‍लॉग से हटा लें फिर आपका ब्‍लॉग सक्रिय हो जाएगा।

यह पोस्‍ट केवल सूचनार्थ है।

12 comments:

Cyril Gupta said...

समस्या दूर हो चुकी है. गूगल को रिव्यु की सूचना भेजी जा चुकी है. गूगल को रिव्यु करने में समय लगेगा इसलिये हो सकता है कि नोटिस कुछ देर रहे.

ब्लागवाणी कि विजेट पहले भी सेफ थीं और अब भी सेफ हैं. क्योंकि विजेट साधारण html कोड है जिसकी वजह से किसी ब्लाग को कैसी भी दिक्कत नहीं आयेगी.

ब्लागवाणी पसंद विजेट में भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

आप अगर इस 'खतरे' के बारे में मुझसे राय लेते तो यकीनन आप पूरी व सही सूचना दे पाते.

अवधिया चाचा said...

@ Cyril Gupta ji, अवधिया चाचा की बद दुआओ से बचो, हमें भी देदो अपना डंडा (झंडा),

अवधिया चाचा
जो कभी अवध ना गया

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

हमारे कंप्यूटर भी नहीं खुल रही है ब्लॉगवाणी।
------------------
शानदार रही लखनऊ की ब्लॉगर्स मीट
नारी मुक्ति, अंध विश्वा, धर्म और विज्ञान।

मसिजीवी said...

@ शुक्रिया सिरिल।।
एक्‍सप्‍लोरर अब ब्‍लॉगवाणी दिखा रहा है। हालांकि क्रोम अभी भी ब्‍लॉक कर रहा है। क्रोम में कोई भी ब्‍लॉग जिस पर ब्‍लागावाणी विजेट है नहीं खुल रहा है मसलन अभी पुराणिकजी का ब्‍लॉग खोला तो माल्‍वेयर चेतावनी दी। जबकि आईई में खुल रहा है। शायद गगूल स्क्रिप्‍ट देख ही नहीं रहा उसे तो लिंक भर से ही खतरे की बू आ रही है। :)

मुझे विश्‍वास है अब मामला घंटे का नहीं शायद मिनटों का बचा है।

Anonymous said...

पेज में स्क्रिप्ट हो न हो, अगर गुगल ने साइट को एक बार मार्क कर दिया तो रिव्यु से पहले वह वार्निंग नहीं हटाता. साइट से लिंकित कोई भी कंटेंट इसका शिकार होता है (इमेज ही सही).

मामला मिनटों का नहीं घंटो का ही है. क्योंकि ब्लागवाणी तो ठीक कर ली, लेकिन गूगल का रिव्यु बॉट तो अपनी मर्जी से ही आयेगा.

इस तरह के हैकिंग अटैम्प्ट आजकल आम हो गये हैं... वेबमास्टर भी ठीक करके कुछ नये सिक्युरिटी उपकरण लगाने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. समय की बर्बादी तो है ही.

Cyril gupta said...

ऊपर का कमेंट मेरा था. जल्दी में नाम लिखना भूल गया. यहां लिख रहा हूं

सिरिल गुप्ता.

रंजन said...

इंतजार करते है.. शायद जल्द ही छुटकारा मिले...

अर्कजेश said...

अभी हमने देख सब ठीक दिख रहा है । फायरफाक्‍स ।

Udan Tashtari said...

आई ई पर चल रहा है.

पायरफॉक्स अभी भी नोटिस दिखा रहा है.

क्रोम इस्तेमाल करने जितना एडवान्स अभी हम हुए नहीं हैं. :)

परमजीत सिहँ बाली said...

सूचना के लिए आभार।

मनोज कुमार said...

सूचना के लिए आभार।

ghughutibasuti said...

कल मुझे भी एक टिप्पणी द्वारा सूचना दी गई कि मेरे ब्लॉग पर ब्लॉगवाणी के विजेट होने के कारण पाठकों को चेतावनी मिल रही है। शायद समस्या शायद दूर हो चुकी है। अब तो ब्लॉगवाणी खुल रही है। कल चेतावनी मिल रही थी।
घुघूती बासूती