Wednesday, July 14, 2010

पेड न्‍यूज ??

जनसत्‍ता के मुख्‍यपृष्‍ठ पर आज एफई बैंकिंग पुरस्‍कारों से जुड़ी ये खबर है-

js1 

दिक्‍कत खबर को पढ़ने से पेश आती है क्‍योंकि खबर ये बताने में असफल रहती है कि पुरस्‍कार आखिर मिला किसे... कुछ और ध्‍यान से पढ़ने से पता लगता है कि खबर केवल पुरस्‍कार आयोजन को प्रोमोट करने के लिए है (क्‍यों न हो एफई यानि फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस खुद एक्‍सप्रेस समूह का ही तो प्रकाशन है) असली चेहरा खबर के शेष को पढ़ने से साफ होता है-

js1 001

खबर के नीचे समारोह के प्रायोजकों के लोगो ???

वाल सिर्फ इतना कि ये 'खबर' कोई खबर है या केवल प्रोमोशन....

7 comments:

Shiv said...

कुछ तो लोगो कहेंगे..लोगो का काम है कहना..वैसे मुझे लग रहा है कि शिखर पर पहुँचाने वाली बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए. खबर का मतलब है कि इन कंपनियों की तरह अपने-अपने क्षेत्र में शिखर पर पहुँच जाइए. मुझे तो यह खबरों में छायावाद टाइप हिसाब-किताब लगता है. अखबार के इस कोने पर कोई शोधार्थी पी एचडी लेकर किसी दिन निकल लेगा.

राज भाटिय़ा said...

चलिये आप के बहाने हमे हिन्दी की अखबार नही तो उस की एक झलक ही दिख गई, न्युज के बारे क्या कहे... इस बारे हमे पुरी जानकारी नही

PD said...

चलिए इसी बहाने आप आये तो सही.. :)

अभय तिवारी said...

मैं भी पड़ कर उलझा रहा जब किसे मिला ईनाम ये समझ न आया।

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

अब १० रु. लागत का अखवार २ रु. में बेच रहे है तो पेड न्यूज तो छापनी ही पडॆगी .

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

आप भी फ़ेसबुक लाईक का बटन लगाईये.. अब ऎसी पोस्ट्स पर कुछ कहते नही बनता...

The Unadorned said...

अचरज करने वाली बात हैं, क्या लोग इसे पढ़ते हैं? खैर, अखबार टी वि से बेहतर हैं। पृष्ठ उलटने पर कहीं न कहीं अच्छी बात पढ़ने को मिल ही जाती हैं।
धन्यवाद।

ए एन नन्द
http://ramblingnanda.blogspot.com