गूगल न्यूज के सहारे देश के मौसम का हाल जानने की कोशिश में इस पोर्टल पर जा पहुँचे। और यहीं पहुँचकर पता चला कि कश्मीर व अन्य जगहों पर हुए हल्के हिमपात की खबर देने का जिम्मा बाकायदा मनमोहन सिंह ने ले रखा है। मैडम ने बाकी जरूरी कामों के लायक नहीं समझा होगा न :))
(दरअसल मौसम विभाग के अधिकारी का नाम भी संयोग से मनमोहन सिंह है तथा पोर्टल के संपादकों ने इस नाम से पैदा हुए भुलावे में प्रधानमंत्री की तस्वीर चेप दी है।
9 comments:
मौसम तो अर्थशास्त्र में नहीं आता . कैसे कर पाएंगे ये सब :)
बहुत तीर नजरें हैं आपकी!! हा हा!!
MAAN GAY AAPAKI NAJAR...
आपके कहने का मतलब है कि मनमोहन और कुछ काम भी करते हैं???
लो, ऐसे होते हैं संपादक, हा हा हा!! :D
मान गए जी !!!
नाम एक हों तो ऐसी गलतियाँ स्वाभाविक ही हैं !!!
और अब सारे लोग आयें मेरी मदद करने मेरे द्वार !!!!!
यह तो एक सुझाव लगता है। शायद मौसम विभाग में कुछ कम गड़बड़ी करें मनमोहन सिंह।:-)
हा हा ! एक बार ऐसी घटना दैनिक जागरण के वेबसाइट पर भी हुई थी. शायद २ साल पहले, बस वहां मनमोहन की जगह कोई और था. हम स्क्रीनशॉट न ले पाये :(
भाई अब क्या कहे सब कुछ तो आप ने लिख दिया,बहुत सुंदर लगा.
धन्यवाद
Post a Comment