Monday, January 05, 2009

मौसमी तस्‍वीरें

गूगल न्‍यूज के सहारे देश के मौसम का हाल जानने की कोशिश में इस पोर्टल पर जा पहुँचे और यहीं पहुँचकर पता चला कि कश्‍मीर व अन्‍य जगहों पर हुए हल्‍के हिमपात की खबर देने का जिम्‍मा बाकायदा मनमोहन सिंह ने ले रखा है। मैडम ने बाकी जरूरी कामों के लायक नहीं समझा होगा न :))

(दरअसल मौसम विभाग के अधिकारी का नाम भी संयोग से मनमोहन सिंह है तथा पोर्टल के संपादकों ने इस नाम से पैदा हुए भुलावे में प्रधानमंत्री की तस्‍वीर चेप दी है।

ScreenHunter_01 Jan. 04 19.57

9 comments:

विवेक सिंह said...

मौसम तो अर्थशास्त्र में नहीं आता . कैसे कर पाएंगे ये सब :)

Udan Tashtari said...

बहुत तीर नजरें हैं आपकी!! हा हा!!

आशीष कुमार 'अंशु' said...

MAAN GAY AAPAKI NAJAR...

Unknown said...

आपके कहने का मतलब है कि मनमोहन और कुछ काम भी करते हैं???

Anonymous said...

लो, ऐसे होते हैं संपादक, हा हा हा!! :D

प्रवीण त्रिवेदी said...

मान गए जी !!!
नाम एक हों तो ऐसी गलतियाँ स्वाभाविक ही हैं !!!

और अब सारे लोग आयें मेरी मदद करने मेरे द्वार !!!!!

Dr. Amar Jyoti said...

यह तो एक सुझाव लगता है। शायद मौसम विभाग में कुछ कम गड़बड़ी करें मनमोहन सिंह।:-)

Abhishek Ojha said...

हा हा ! एक बार ऐसी घटना दैनिक जागरण के वेबसाइट पर भी हुई थी. शायद २ साल पहले, बस वहां मनमोहन की जगह कोई और था. हम स्क्रीनशॉट न ले पाये :(

राज भाटिय़ा said...

भाई अब क्या कहे सब कुछ तो आप ने लिख दिया,बहुत सुंदर लगा.
धन्यवाद