रवि, अनुनाद ध्न्यवाद मैं fe (fractal Explorer) का इस्तेमाल कर रहा हूँ। अभी हाथ आजमाने शुरू ही किए हैं। प्रतीक :) क्या कहूँ मुझे लोग सकल कला विहीना ही कहते हैं। अपनी राय बता सकता हूँ पर वह भी कम औरंगजेबाना न होगी। पर फ्रैक्टल तो गणितीय समीकरण भर हैं इसलिए कला तो उसमें देखने वाले को ही गढ़नी होगी।
5 comments:
बढ़िया. जनाब कौन सा प्रोग्राम इस्तेमाल करते हैं जरा हमें भी तो बताएँ
सुन्दर दीख रहा है, जैसे प्राकृतिक हो !
मसिजीवी जी, कृपया आपकी इन कलाकृतियों का मतलब समझने का कुछ उपाय बताइये। मैं कला के मामले में बिल्कुल औरंग़ज़ेब हूँ।
रवि, अनुनाद ध्न्यवाद
मैं fe (fractal Explorer) का इस्तेमाल कर रहा हूँ। अभी हाथ आजमाने शुरू ही किए हैं।
प्रतीक :)
क्या कहूँ मुझे लोग सकल कला विहीना ही कहते हैं। अपनी राय बता सकता हूँ पर वह भी कम औरंगजेबाना न होगी। पर फ्रैक्टल तो गणितीय समीकरण भर हैं इसलिए कला तो उसमें देखने वाले को ही गढ़नी होगी।
बहुत बढ़िया
Post a Comment