Friday, December 28, 2007

लीजिए स्‍वागत करें हिन्‍दी के कच्‍चे रास्ते पर पहली व्‍‍हाइट केन खट खट का

हमने अपने मित्र की हिन्‍दी यूनिकोड से टेक्‍टाइल जद्दोजहद की चर्चा की थी। और लीजिए म्‍यूजिकेडिमिक वाले  कच्‍चे रास्‍ते की पहली खट खट हो गई है ब्‍लॉगजगत के दरवाजे पर। कच्‍चे रास्‍ते के राही हमारी तरह हिंदीबाज नहीं हैं, शैक्षिक जगत के व्‍यक्ति हैं विषय है इतिहास। ग्रामोफोन इंडस्‍ट्री के इतिहास पर शोधलीन हैं। शास्‍त्रीय संगीत की अच्‍छी समझ है। उनका वायदा है कि इन सभी विषयों पर वे अपनी अंगुलियॉं चलाते रहेंगे। techdisability

के ये ब्‍लॉगर हिन्‍दी के संभवत पहले दृष्टिहीन ब्‍लॉगर हैं, इस लिहाज से तकनीकी पचड़े रहेंगे पर समय बीतते न बीतते ये पचड़े कम ही होंगे, इसलिए दिल खोलकर स्वागत करें इस खट खट का।

2 comments:

Anonymous said...
This comment has been removed by a blog administrator.
लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

ये आपने एकदम अलग जानकारी दी है
इस ब्लोग का स्वागत है !
-- लावण्या