Thursday, June 21, 2007

इस चिट्ठे का गूगल-खोज विश्‍लेषण

अंग्रेजी ब्‍लॉगिंग में ये देखा जाता है‍ कि ब्‍लॉग उन शब्‍दों की सूची भी कभी कभी प्रकाशित करते हैं जिन शब्‍दों को खोजते हुए उनके पाठक उस ब्‍लॉग तक पहुँचे थे हिंदी में ऐसा कम होता रहा है क्‍योंकि हिंदी के चिट्ठाकार पाठक नारद या फीडरीडरों से अधिक ब्‍लॉगों तक पहुँचते रहे हैं। पर अब कुछ बदलाव आया है एक बड़ा कारण भोमियो भी रहा है जिसकी वजह से रोमन में खोजे गए कीवर्ड भी हिंदी चिट्ठों तक पहुँचा रहे हैं।
केवल सूचना के लिए नीचे उन शब्‍दों की खोजों के घटते क्रम में सूची है जिनसे पाठक इस ब्‍लॉग तक पहुँचे हैं-

megha patekar
hindi poem on parishram
मसिजीवी
स्त्री
वैज्ञानिक
मसूरी यात्रा व
उर्दू में है
caste hindu
gujarate maje
hindi poems vivaah
megha patekar
हिंद

4 comments:

Udan Tashtari said...

अच्छा विश्लेषण चल रहा है.

debashish said...

Mazedar shagal hai! Aaj se 3 saal pehle mere angrezi blog ke referers ko bhi track karta tha to hairan ho jaata ki log kya kya khojte mere blog tak pahunch jaate hein :) Jaija lijiye aap bhi.

ePandit said...

हम्म सही है, मेरे चिट्ठे पर वैसे तो अधिकतर हिन्दी टाइपिंग/कंप्यूटिंग संबंधी सर्च कीवर्ड्स आते हैं लेकिन फिर भी कई बार रुचिकर होते हैं।

महीने में एक पोस्ट लिखने के लिए ये भी अच्छा तरीका है। :)

Madhu said...

हिन्दि मे खोज!
http://www.yanthram.com/hi/

हिन्दि खोज अपका सैटु के लिये!
http://hindiyanthram.blogspot.com/

हिन्दि खोज आपका गुगुल पहेला पेजि के लिये!
http://www.google.com/ig/adde?hl=en&moduleurl=http://hosting.gmodules.com/ig/gadgets/file/112207795736904815567/hindi-yanthram.xml&source=imag