यदि आप भी मेरी तरह गूगल का इस्तेमाल केवल किसी शब्द से जुड़े बेवपते की जानकारी के लिए ही करते रहे हैं तो आप केवल आइसबर्ग की टिप से ही परिचित हैं। दरअसल गूगल की सर्च सुविधा में और बहुत सी सुविधाएं शामिल हैं, कुछ का असल लाभ तो केवल अमरीकियों के ही लिए है पर बाकी हम आप सब के काम की हैं तो लीजिए हमने आपके लिए अनुवाद कर पेश किया गूगल खोज की फीचरों को ताकि आप भी हमारी तरह सिर्फ थोड़े से काम न चला रहे हों जबकि ज्यादा उपलब्ध है।
|
9 comments:
बहुत बहुत थैंक्यू है जी, इतनी जानकारियों के लिए। जी आप तो कंप्यूटर माऊसजीवी या कीबोर्ड जीवी हो लिये हो, मसिजीवी को अपग्रेड करके अब आफिशियली भी कीबोर्ड जीवी हो लो जी।
आभार,सारी जानकारी के लिये.
धन्यवाद प्रस्ताव सारी जानकारि को चैक करने के उपरांत ही दिया जायेगा..:)
शुक्रिया इस काम की जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए!
आलोक पुराणिकजी की बात पर गौर करें। न हो तो गूगलजीवी हो जायें।
आप तो गुगलीया गये है. :)
अच्छी जानकारी दी है. युग का अंत हो जाने के बावजूद साधुवाद.
और हाँ, जैसा कि आलोक जी ने कहा है जल्दी से कीबोर्डजीवी हो जाएँ.
एक भारतीय
Udayan P.K. Tuljapurkar
Indian said...
क्या कहूँ कहने को शब्द नहीं हैं मेरे पास बहुत अच्छा लिखा है आपने क्या मैं आपके कुछ लेखों की जानकारी का उपयोग कर सकता हूँ। आपका एक मित्र उदयन
एक भारतीय
Udayan P.K. Tuljapurkar
Indian said...
आपने बहुत अच्छा लिखा है बहुत दिनों बाद कुछ अच्छा पढने को मिला क्या करें महंगाई के जमाने में पुस्तके खरीदकर पढना बहुत मुश्किल है। क्या आपकी कुछ जानकारीयों को मैं अपने ब्लाग में सम्मिलित कर सकता हूँ। आपका एक मित्र उदयन ब्लाग का पता http://hindi-blogs-in-blog.blogspot.in/
Post a Comment